यंग प्रत्यास्थता गुणांक तथा आयतन प्रत्यास्थता गुणांक किसे कहते हैं, सूत्र, विमा

आज हम आपको बताएँगे यंग प्रत्यास्थता गुणांक तथा आयतन प्रत्यास्थता गुणांक किसे कहते हैं, यंग प्रत्यास्थता गुणांक का सूत्र. यंग प्रत्यास्थता गुणांक की विमा, आयतन प्रत्यास्थता गुणांक आप क्या समझते हैं, यंग प्रत्यास्थता गुणांक का मात्रक सभी के जवाब.

यंग प्रत्यास्थता गुणांक (Young Modulus of Elasticity)

यदि वस्तु पर आरोपित बल के प्रभाव से उत्पन्न हुई विकृति वस्तु की लंबाई में हुई है तो प्रत्यास्थता गुणांक को ‘यंग प्रत्यास्थता गुणांक‘ कहते हैं. इसे Y से प्रदर्शित करते हैं.

यंग प्रत्यास्थता गुणांक का मात्रक न्यूटन/मीटर2 होता है तथा विमीय सूत्र [ML-1T-2] है.

यंग प्रत्यास्थता गुणांक का सूत्र,

यंग प्रत्यास्थता गुणांक Y = FL/AI

आयतन प्रत्यास्थता गुणांक (Bulk Modulus of Elasticity)

यदि वस्तु पर आरोपित बल के प्रभाव से उत्पन्न हुई विकृति वस्तु के आयतन में हुई है तो प्रत्यास्थता गुणांक को ‘आयतन प्रत्यास्थता गुणांक‘ कहते हैं. इसे B या K द्वारा प्रदर्शित करते हैं.

आयतन प्रत्यास्थता गुणांक का मात्रक न्यूटन/मीटर 2 होता है तथा विमीय सूत्र [ML 12] होता है.

आयतन प्रत्यास्थता गुणांक का सूत्र 

आयतन प्रत्यास्थता गुणांक (B) = अभिलम्ब प्रतिबल / आयतन विकृति
B = F.V/A.△V

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment