पृष्ठ तनाव (Surface Tension) क्या है ! पृष्ठ तनाव का सूत्र व उदाहरण

पृष्ठ तनाव (Surface Tension) क्या है ! पृष्ठ तनाव का सूत्र !पृष्ठ तनाव के उदाहरण सभी के उत्तर यहाँ बताये गए हैं कृपया अंत तक पढ़े.

पृष्ठ तनाव क्या है (Surface Tension)

द्रव की सतह पर स्थित अणुओं पर ऊपर की ओर कोई बल नहीं लगता है, किंतु नीचे स्थित अणुओं द्वारा उन पर आकर्षण बल लगाया जाता है, जिससे पृष्ठ पर स्थित अणु एक तनाव महसूस करते हैं। इस तनाव के कारण द्रव पृष्ठ अपना क्षेत्रफल कम करने की कोशिश करता है। द्रव पृष्ठ पर लगने वाले इस तनाव को ‘पृष्ठ तनाव‘ कहते हैं।

पृष्ठ तनाव का सूत्र-  पृष्ठ तनाव = F/l   होता है.

पृष्ठ तनाव को T अथवा S द्वारा प्रदर्शित किया जाता है तथा इसका मात्रक “न्यूटन/मीटर” (N/m) और इसकी विमा होती है।

दैनिक जीवन में पृष्ठ तनाव के कुछ उदाहरण-

  • जल की बूंद का गोलाकार होने का कारण पृष्ठ तनाव ही है।
  • कपड़े की सफाई के लिये प्रयुक्त साबुन व डिटर्जेंट जल के पृष्ठ तनाव को कम कर देते हैं।
  • छोटे-छोटे कीट (जैसे-मच्छर, वाटर स्ट्राइडर्स आदि) जल की सतह पर चलते हैं। इन कीटों का भार इतना नहीं होता है कि ये जल के पृष्ठ तनाव को प्रभावहीन कर पृष्ठ के अंदर प्रवेश करें।
  • सुई (कम भार वाली) का जल की सतह पर तैरना।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment