संवेग तथा आवेग किसे कहते हैं ! संवेग SI मात्रक क्या है

संवेग क्या है, संवेग के उत्तर, संवेग का अर्थ. आवेग क्या है आवेग का अर्थ आवेग का SI मात्रक, इन सबके उत्तर इस आर्टिकल में.

संवेग (Momentum)

किसी पिंड का संवेग उसके द्रव्यमान तथा वेग के गुणनफल द्वारा परिभाषित होता है. इसे P द्वारा प्रदर्शित करते हैं. यदि m द्रव्यमान का पिंड वेग v से गतिशील हो तो, संवेग का फार्मूला

संवेग P=mv

  • संवेग एक सदिश राशि है.
  • संवेग का SI मात्रक किग्रा. मीटर प्रति सेकेंड [Kg.M/sec] है. 

दैनिक जीवन में संवेग का प्रत्यक्ष अनुभव किया जा सकता है. जैसे- क्रिकेट खिलाडियों द्वारा गेंद को पकड़ते समय गेंद की दिशा में हाथों को पीछे खींच लिया जाता है. जिससे गेंद रोकने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगता है और खिलाड़ी को चोट नहीं लगती. यदि कोई नौसिखिया खिलाड़ी गेंद को हाथो से एकदम स्थिर करके रोकता है तो उसे जोरो का चोट लगता है क्योंकि गेंद को तुरंत रोकने के लिए अत्याधीक बल आरोपित करना पड जाता है. 

आवेग (Impulse)

जब किसी पिंड पर कोइ बड़ा बल बहुत कम समय के लिए कार्यरत रहकर उस पिंड के संवेग में परिवर्तन उत्पन्न करता है तो इसकी गणना आरोपित बल तथा  समयावधि के गुणनफल से की जाती है.

आवेग = बल×समयावधि = संवेग में परिवर्तन 

  • आवेग एक सदिश राशि है.
  • आवेग का SI मात्रक न्यूटन सेकेण्ड (Ns) है.

इसे भी पढ़ें:

1 thought on “संवेग तथा आवेग किसे कहते हैं ! संवेग SI मात्रक क्या है”

Leave a Comment