विशिष्ट चालकता किसे कहते है, सूत्र, मात्रक व् इसकी विमायें

विशिष्ट प्रतिरोध के व्युत्क्रम को विशिष्ट चालकता‘ कहते हैं तथा इसे σ (सिग्मा) से प्रदर्शित करते हैं. विशिष्ट चालकता का SI मात्रक (ओम-मीटर)-1 है। विशिष्ट चालकता का सूत्र σ = 1/ρ है.

विशिष्ट σ चालकता की विमा

विशिष्ट चालकता की विमा  [M-1L-3T3A2] है.

MKS पद्धति में विशिष्ट चालकता का मात्रक किग्रा-1-मीटर-3-सेकण्ड3-ऐम्पियर2 है।

विशिष्ट चालकता एवं धारा-घनत्व में सम्बन्ध

किसी धातु की, जिसका विशिष्ट प्रतिरोध ρ है, विशिष्ट चालकता σ = 1/ρ

विशिष्ट प्रतिरोध की परिभाषा से

ρ = E/j

जहाँ E चालक के भीतर किसी बिन्दु पर वैद्युत-क्षेत्र की तीव्रता है तथा j धारा-घनत्व है। अत:

σ = j/E

j = σE

धारा-घनत्व = विशिष्ट चालकता x वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता।

Leave a Comment