श्वसन किसे कहते है, श्वसन की परिभाषा Respiration meaning hindi

SWASHAN KYA HAI IN HINDI

श्वसन किसे कहते है

श्वसन किसे कहते है – श्वसन (Respiration) : जैव-क्रियाओं के लिए आवश्यक ऊर्जा का उत्पादन सभी जीवधारी, उपापचय के अन्तर्गत, पोषक पदार्थों (ईंधन पदार्थों), विशेषतः शर्कराओं का किण्वन (fermentation) द्वारा अपघटन (decomposition) करके या वायुमण्डल की ऑक्सीजन (O2) द्वारा इनका ऑक्सीकर दहन या जारण (oxidativecombustion) करके करते हैं। इस जैव-क्रिया को श्वसन (respiration) कहते हैं।

  • किण्वन द्वारा ऊर्जा- -उत्पादन में ऑक्सीजन (O2) की आवश्यकता नहीं होती। अतः इसे अनॉक्सी या अवायवीय (anaerobic) श्वसन कहते हैं।
  • ऑक्सीकर दहन द्वारा ऊर्जा-उत्पादन को ऑक्सी या वायवीय (aerobic) श्वसन कहते हैं।

श्वसन की परिभाषा 

वायुमंडल में ऑक्सीजन शरीर की कोशिकाओं मे पहुंच कर भोजन का ऑक्सीकरण या जारण करती हैं तथा CO2 गैस निकलती है. ऐसी सभी भौतिक एवं रासायनिक क्रियाओं को श्वसन कहते हैं

 

जीव विज्ञान क्या है जीव विज्ञान की परिभाषा हिंदी में

चारगैफ का नियम Chargaff’s Rule in Hindi

Leave a Comment