संघनन (Condensation) किसे कहते हैं संघनन meaning in hindi

संघनन (Condensation) किसे कहते हैं (sanghanan meaning in hindi). संघनन प्रक्रिया क्या होती है

संघनन (Condensation) किसे कहते हैं

संघनन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें वायुमंडल में विद्यमान जलवाष्प का जलकण या हिमकण में परिवर्तन होता है। संघनन की क्रिया वायु में उपस्थित सापेक्षिक आर्द्रता की मात्रा पर निर्भर करती है। जब हवा में सापेक्षिक आर्द्रता शत-प्रतिशत हो जाती है तो उस हवा को संतृप्त हवा कहते हैं।
जिस तापमान पर वायु के संतृप्त होने पर संघनन की क्रिया प्रारंभ हो जाती है उसे ‘ओसांक बिंदु‘ (Dew Point) कहते हैं।
संघनन की क्रिया यदि हिमांक से नीचे होती है तो पाला या तुषार (Frost) उत्पन्न होते हैं, जबकि इसके हिमांक से ऊपर होने पर जल-वर्षा, कुहरा, कुहासा, ओस आदि बनते हैं।


⇒  वायुमंडल को कितने स्तरों में बाँटा गया है, क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, आयनमंडल क्या है

⇒  भू-पटल परिवर्तनकारी बल क्या होता है ! अंतर्जात बल तथा बहिर्जात बल


 

Leave a Comment