सजीव क्या है और इसकी परिभाषा What Is Living in hindi

आज हम आपको बताएँगे की सजीव क्या है और इसकी परिभाषा क्या होता है तो जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ.

 SAJEEV KYA HAI IN HINDI

सजीव क्या है और इसकी परिभाषा हिंदी में जाने

सजीव, जीवों तथा रासायनिक क्रियाओं का एक विशिष्ट एवं जटिल संघठन है (Life is a specific and complex
organization of living beings and chemical reactions)। यह सरल शब्दों में जैव-दशा (livingness) या एक
सक्रिय एवं अत्यधिक संघठित पदार्थ (जीवद्रव्य) में ऊर्जा की निरन्तर क्षति-पूर्ति की क्षमता है। इस प्रकार यह एक
संघठित पदार्थ, अर्थात् जीवद्रव्य की सदैव सक्रिय एवं परिवर्तनशील अवस्था है।

इसे भी जाने

चारगैफ का नियम

1 thought on “सजीव क्या है और इसकी परिभाषा What Is Living in hindi”

Leave a Comment