लसीका किसे कहते हैं, लसीका के कार्य | Lasika kise khate hain, Lasika meaning in hindi.

लसीका किसे कहते हैं, लसीका के कार्य. Lasika kise khate hain, Lasika meaning in hindi, lasika ke do karya. What is lymph, What is lymph in hindi. लसीका को परिभाषित करो, लसीका क्या है.

लसीका किसे कहते हैं (Lasika meaning in hindi)

लसीका रुधिर वाहिनियों तथा ऊतकों के मध्य खाली स्थान में एक रंगहीन, स्वच्छ तरल पदार्थ के रूप में पाया जाता है। रुधिर प्लाज्मा रुधिर केशिकाओं की पतली दीवार से छनकर ऊतक कोशिकाओं के संपर्क में आ जाता है, इस छने हुए द्रव को लसीका या ऊतक द्रव कहते हैं।

  • लसीका में लाल रुधिर कणिकाएँ (RBCs) नहीं पाई जातीं।
  • इसमें WBCs अधिक मात्रा में पाई जाती हैं।
  • इसमें ऑक्सीजन तथा पोषक पदार्थों की मात्रा अपेक्षाकृत कम होती है।
  • इसमें Co, तथा उत्सर्जी पदार्थों की मात्रा अधिक होती है।

लसीका के कार्य (Function of Lymphs in Hindi)

  • यह कोशिका ऊतकों से Co, एवं अन्य हानिकारक पदार्थ लेकर रुधिर तक पहुँचता है।
  • कोशिकाओं तक पोषक तत्त्वों, गैसों, हार्मोन्स तथा एंजाइम्स आदि को पहुँचाने का कार्य करता है।
  • लसीका अंगों व लसीका ग्रंथियों में लिम्फोसाइट्स का निर्माण होता है, जो जीवाणुओं का भक्षण करती है।
  • यह कोमल अंगों की रक्षा करने तथा उन्हें रगड़ से बचाने में सहायक है।

मनुष्य में शुद्ध एवं अशुद्ध रक्त अलग-अलग प्रवाहित होता है, अतः मनुष्य में दोहरा रुधिर परिवहन पथ पाया जाता है।

2 thoughts on “लसीका किसे कहते हैं, लसीका के कार्य | Lasika kise khate hain, Lasika meaning in hindi.”

Leave a Comment