कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं

कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं ! LAN Local Area Network in hindi, WAN Wide Area Network in hindi, MAN Metropolitan Network in hindi, VPN Virtual Private Network in hindi. इन सभी के बारे में आज हम आपको बताएँगे. लोकल एरिया नेटवर्क, वाइड एरिया नेटवर्क क्या होता है.

कंप्यूटर नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं ?

कंप्यूटर नेटवर्क मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं-

  1. LAN (Local Area Network)
  2. WAN (Wide Area Network)
  3. MAN (Metropolitan Network)
  4. VPN (Virtual Private Network)

LAN Local Area Network in hindi

सिमित भौगोलिक क्षेत्र में कंप्यूटर तथा अन्य सम्बंधित उपकरणों को आपस में जोड़ने वाले नेटवर्क को ‘लोकल एरिया नेटवर्क’ LAN कहते हैं. जैसे- घर, स्कूल, ऑफिस आदि तक सिमित नेटवर्क में LAN नेटवर्क का प्रयोग होता है.

WAN Wide Area Network in hindi

अत्यधिक बड़े भौगोलिक क्षेत्र में सम्मिलित करने वाले नेटवर्क को ‘वाइड एरिया नेटवर्क’ WAN कहते हैं. जैसे संपूर्ण देश या विश्व स्तर पर स्थापित नेटवर्क.

इसमे अनेक संचार माध्यमों जैसे- टेलीफोन लाइन, केबल, रेडियो वेव आदि का उपयोग किया जाता है.

यह दो या दो से अधिक LAN का संयोजन भी हो सकता है. जैसे- इन्टरनेट.

MAN Metropolitan Network in hindi

यह एक मेट्रोपोलिटन सिटी में आपस में जुड़े हुए LAN’s का नेटवर्क होता है. लेकिन यह WAN की अपेक्षा कम भौगोलिक क्षेत्र कवर करता है.

VPN Virtual Private Network in hindi

एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क किसी सार्वजनिक या साझे नेटवर्क (जैसे-इन्टरनेट) पर निजी नेटवर्क सेवाओं को प्राप्त करने का प्रावधान करता है. इसके लिए टनलिंग प्रोटोकॉल (Tunneling Protocol) का उपयोग होता है.

ARPANET (Advance Research Project Agency Network) Robert Kahn द्वारा विकसित किया गया था.


परागण क्या है – परागण कितने प्रकार के होते हैं,


बरनौली का प्रमेय, बरनौली का सिद्धांत , Bernoulli’s Theorem in hindi


 

Leave a Comment