चालक किसे कहते हैं, चालक पदार्थ के उदाहरण

चालक किसे कहते हैं, चालक पदार्थ के उदाहरण ( chalak kise kahate hain, chalak padarth. Kuchalak kise kahate hain). (Conductors and Insulators or Dielectrics). विद्युत रोधी किसे कहते हैं. चालक पदार्थ, विद्युत रोधी पदार्थ. विद्युत चालक के उदाहरण. चालक किसे कहते हैं

वैद्युत व्यवहार के आधार पर पदार्थों को अधिकतर दो वर्गों में बाँटा जा सकता है : चालक (Conductors) तथा कुचालक अथवा विद्युतरोधी (Bad conductors or Insulators).

चालक किसे कहते हैं

चालक (Conductors) : वे पदार्थ जिनमें बाह्य वैद्युत क्षेत्र लगाने पर बहुत अधिक आवेश वाहक गतिमान हो जाते हैं, चालक कहलाते हैं। चालकों के उदाहरण धातुएँ; जैसे- लोहा, ताँबा, ऐलुमीनियम, चाँदी, पारा आदि हैं। धातुओं में चालन मुक्त इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह के कारण होता है। धातुओं में धन-आयनों की स्थितियाँ स्थिर रहती हैं; अत: धन-आयनों के कारण धारा-प्रवाह (अथवा चालन) नहीं होता।

कुचालक किसे कहते हैं 

कुचालक (Insulators) : वे पदार्थ जिनमें सामान्यत: धारा का प्रवाह सम्भव नहीं होता, कुचालक अथवा विद्युतरोधी कहलाते हैं। कुचालक में मुक्त आवेश वाहक नहीं होते। कुचालक के उदाहरण रबड़, काँच, अभ्रक, लकड़ी, कागज, शुष्क वायु आदि हैं। अचालकों को परावैद्युत (dielectrics) भी कहते हैं।

1 thought on “चालक किसे कहते हैं, चालक पदार्थ के उदाहरण”

Leave a Comment