विस्मयादि बोधक चिन्ह (!) तथा इसके प्रयोग

विस्मयादि बोधक चिन्ह (!)

विस्मयादि बोधक चिन्ह (!) का प्रयोग हर्ष, विषाद, विस्मय, घृणा, आश्चर्य, करुणा, भय, इत्यादि भाव व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित दशाओं में होता है –

(i) आह्लाद मूल शब्दों, पदों तथा वाक्यों के अंत में इसका प्रयोग होता है। जैसे-वाह ! तुमने खूब काम किया।

(ii) अपने से बड़े को सादर सम्बोधित करने में इस चिह्न का प्रयोग होता है-हे भोले नाथ ! तुम मेरा दुःख दूर करो। हे ईश्वर ! सबका भला हो। हे पिताजी ! मुझे आशीर्वाद दीजिये।

(iii) जहाँ अपने से छोटों के प्रति शुभकामनाएँ तथा सद्भावनाएँ प्रकट की जायें। भगवान ! तुम्हारा भला करे। ईश्वर ! तुम्हें सुख वैभव दे।

(iv) जहाँ मन की हँसी-खुशी व्यक्त की जाए- तुम्हारी जीत होकर रहेगी, शाबाश ! वाह कितना अच्छा गीत गाया है, तुमने। विशेष-इस चिह्न में किसी उत्तर की अपेक्षा नहीं की जाती है।

योजक चिन्ह (-), योजक चिन्ह के प्रयोग

अल्प विराम चिन्ह ( , ) | अल्प विराम चिन्ह के प्रयोग

पूर्ण विराम चिन्ह (।) तथा इसके प्रयोग

विराम चिन्ह किसे कहते हैं

Leave a Comment