रंजक क्या है, रंजक के प्रकार, रंजक पदार्थ | Ranjak kya hai

रंजक क्या है , रंजक का एक उदाहरण, संश्लेषित रंजक का वर्गीकरण. वैट रंजक क्या है, वर्णक किसे कहते हैं , रंजक meaning in english.  रंगहीन वर्णक क्या है , रंजक औषधि क्या है , पेंट क्या है.

रंजक क्या है

Ranjak kya hai : रंजक ऐसे रंगीन पदार्थ हैं, जो रेशों, कपड़ों, कागज, चमड़े बालों आदि को रंगने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। रंजक द्वारा सम्बंधित पदार्थ को प्रदान किया गया रंग उस पदार्थ को धुलने, गर्म करने अथवा प्रकाश के प्रभाव से सरलता से धूमिल नहीं होते हैं। रंजकों का प्रयोग जलीय विलयन (Aqueous Solution) के रूप में किया जाता है तथा लक्षित सतह पर शीघ्र एवं स्थायी रूप से सम्बद्ध (Attach) होने के लिए इसमें एक रंजक योजक अभिकर्मक (Dye Fixative Agent) मिलाया जाता है, जिसे मॉर्डेन्ट (Mordant) कहा जाता है।

रंजक प्राकृतिक एवं कृत्रिम दोनों विधियों से प्राप्त किए जाते हैं। अधिकांश प्राकृतिक रंजक (Natural Dyes) विभिन्न पादपों की जड़ों, तनों, पत्तियों एवं छाल, जामुन, कवकलाइकेन से प्राप्त किए जाते हैं, जबकि कृत्रिम रंजक (Synthetic Dyes) पेट्रो रसायनों (Petro chemicals) से संश्लेषित किए जाते हैं।

रंजक के प्रकार

रंजक मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं

  1. प्राकृतिक रंजक ( Natural Dyes )
  2. संश्लेषित रंजक ( Synthetic Dyes )

प्राकृतिक रंजक ( Natural Dyes )

प्राकृतिक रंजक दो प्रकार के होते हैं पहला जो पदापों से प्राप्त होते हैं दूसरा जो जंतुओं से प्राप्त होते हैं

पादपों से प्राप्त रंजक 

लॉगवुड : लाल रंजक
मंजीठ अथवा मैडर : चटक लाल रंग
कत्था (Catechu) : सूती कपड़ों को रंगने में
नील (Indigo) : इंडिगोफेरा टिंक्टोरिया नामक पौधे से प्राप्त

जंतुओं से प्राप्त रंजक 

किरमिज रंजक (Cochineal) : स्रोतः किरमिज नामक कवच युक्त जीव
टिरियन पर्पल : समुद्री घोंघे से प्राप्त लाल-बैंगनी रंजक
लाख रंजक : कोकस लैक्का (Lacca) नामक कीट से प्राप्त।

संश्लेषित रंजक ( Synthetic Dyes )

संश्लेषित रंजक ( Synthetic Dyes ) भी दो प्रकार के होते हैं पहला एजो रंजक दूसरा गैर-एजो रंजक.

एजो रंजक

इनकी रासायनिक संरचना में कार्बन परमाणुओं के मध्य दो नाइट्रोजन परमाणु (N=N) उपस्थित होते हैं।

  1. अम्लीय रंजक (Acid Dyes)
  2. क्षारीय रंजक (Basic Dyes)
  3. रंगयोजक रंजक (Mordant Dyes)
  4. वैट रंजक (Vet Dyes)
  5. गंधक रंजक (Sulpher Dyes)
  6. क्रियाशील रंजक (Reactive Dyes)

अम्लीय रंजक: ये मुख्यतः सल्फोनिक अम्लों तथा नाइट्रोकैनिल रंजकों के सोडियम लवण हैं। यह जल में विलेय हैं तथा रेशम, ऊन, नायलॉन आदि को रंगने में प्रयोग किए जाते हैं, मेथिल रेड, मेथिल ऑरेन्ज, कागो रेड आदि अम्लीय रंजकों के प्रमुख उदाहरण हैं।

क्षारीय रंजक : ये प्रायः रंगीन क्षारों के हाइड्रोक्लोरिक अथवा जिंक क्लोराइड लवण हैं। ये नायलॉन एवं पॉलिएस्टर की रंगाई में प्रयुक्त होते हैं। उदाहरण : नेफ्थाल येलो-एस, मैलेकाइट ग्रीन।

रंगयोजक रंजक: इनके प्रयोग के लिए इनमें रंगयोजक अथवा रंगबंधक मिलाना पड़ता है। ऊन की रंगाई में क्रोमियम, ताम्र, लौह एवं एल्युमिनियम रंगयोजकों का प्रयोग किया जाता है।

वैट रंजक : जल में अविलेय इन रंजकों को क्षार व सोडियम हाइपोसल्फाइट से अपचयित करने के पश्चात् सूती वस्त्रों को रंगने में प्रयोग करते हैं। उदाहरण : नील (Indigo)।

गंधक रंजक : गन्धक युक्त रंजक, जल में अविलेय होते हैं। यह सूती वस्त्रों की गहरे रंगों से रंगाई में प्रयुक्त किए जाते हैं।

क्रियाशील रंजक : इन रंजकों में रेशों के साथ संयुक्त होने का विशिष्ट गुण पाया जाता है। इनका प्रयोग मुख्यतः सूती कपड़ों, पटसन (Flax) तथा ऊन को रंगने में किया जाता है।

आवर्त सारणी, आवर्त सारणी फोटो, spdf ब्लाक के तत्त्व

रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं

Leave a Comment