धातु और अधातु किसे कहते हैं ! धातु-अधातु में क्या अंतर है

धातु और अधातु किसे कहते हैं, dhaatu tatha adhaatu in hindi, धातु और अधातु में क्या अंतर है  what is Metal and Non-Metal in hindi.

 धातु और अधातु किसे कहते हैं ! धातु-अधातु में क्या अंतर है

धातु किसे कहते हैं  Metal in Hindi 

वे तत्त्व जो आसानी से धनायन बनाते हैं और अन्य धातु के परमाणु के साथ क्रिया करके धात्विक बन्ध बनाते हैं ‘धातु’ कहलाते हैं.

  • धातु चमकीली तथा ताप और विद्युत् की सुचालक होती है.
  • इनको तार के रूप में खिंचा जा सकता है अर्थात ये तन्य होती हैं.
  • धातुओं में अघात वर्धनियता ( Malleability) का गुण पाया जाता है. उदाहरण- सोना (Au), चांदी (Ag), तांबा (Cu), लोहा (Fe), सोडियम (Na), पोटैशियम (K), इत्यादि.
  • पारा सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाने वाली धातु है.

अधातु किसे कहते हैं  Non-Metal in Hindi

ऐसा तत्व जो चमकीला और अघातवर्ध्य नहीं होता तथा ताप और विद्युत् का कुचालक होता है ‘अधातु’ कहलाता है.  उदाहरण- हाइड्रोजन (H2), ऑक्सीजन (O2), आयोडीन (I2), कार्बन (C), इत्यादि सभी अधातु हैं

धातु और अधातु में अंतर Difference between Metal and Non-Metal.

धातु और अधातु में निम्न अंतर है.

क्र. संख्या धातु (Metal) अधातु (Non-Metal)
1. धातुओं की अवस्था ठोस होती है. अधातुएँ ठोस/द्रव/ गैस तीनों अवस्थाओं मे होती है.
2. धातुएँ अम्लों से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस पुन: स्थापित करती है. जबकि अधातुएँ अम्लों मे से हाइड्रोजन गैस को पुनः स्थापित नही करती है.
3. धातुएँ सामान्यत: ऊष्मा एवं विद्युत की सुचालक होती हैं. अधातुएँ विद्युत की कुचालक होती हैं.
4. धातुएं  क्षारीय ऑक्साइड बनाती है. अधातुएँ अम्लीय अथवा उदासीन ऑक्साइड बनाती हैं.

 

Leave a Comment