अर्थ के आधार पर वाक्य भेद | विधानवाचक, निषेधात्मक, प्रश्नवाचक वाक्य

अर्थ के आधार पर वाक्य भेद

अर्थ के आधार पर वाक्य के निम्नलिखित आठ भेद होते हैं

  1. विधानवाचक वाक्य (Affirmative Sentence)
  2. निषेधात्मक वाक्य (Negative Sentence)
  3. प्रश्नवाचकवाक्य (Interrogative Sentence)
  4. विस्मयादिबोधक वाक्य (Interjective Sentence)
  5. आज्ञा वाचक (Order Sentence)
  6. इच्छावाचक (Sentence Denoting Desire)
  7. संदेह वाचक (Doubtful Sentence)
  8. संकेत वाचक वाक्य (Indicative Sentence)

विधानवाचक वाक्य किसे कहते हैं

जिन वाक्यों से किसी क्रिया के करने या होने की सामान्य सूचना मिलती है, उन्हें विधान वाचक वाक्य कहते हैं। किसी के अस्तित्व का बोध भी ऐसे ही वाक्यों से होता है। उदाहरण

विधान वाचक वाक्य के उदाहरण 

(i) सूर्य पश्चिम में अस्त होता है।
(ii) जनता ने नेताजी का स्वागत किया।
(iii) मैं कल दिल्ली गया था।
(iv) हम स्नान कर चुके।
(v) शीला ने खाना पका लिया
(vi) राघव विद्यालय से आ चुका है।

निषेधात्मक वाक्य वाक्य किसे कहते हैं उदाहरण सहित

जिन वाक्यों से किसी कार्य के निषेध (न होने की सूचना) की सूचना मिले अथवा ऐसा बोध हो, उसे निषेधात्मक वाक्य कहते हैं। इन्हें नकारात्मक वाक्य भी कहते हैं।

नकारात्मक वाक्य के उदाहरण 

(i) मैं आज नहीं पढूंगा।
(ii) माला आज नहीं नाचेगी।
(iii) आज अंग्रेजी के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली।
(iv) गीता ने आज खेल नहीं दिखाया।
(v) गौतम आज कारखाने नहीं गया।

प्रश्नवाचक वाक्य किसे कहते हैं

जिन वाक्यों में प्रश्न किया जाए अर्थात् किसी से कोई बात पूछी जाए, उसे प्रश्न-वाचक वाक्य कहते हैं।” वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) प्रश्नवाचक वाक्यों की पहचान है। उदाहरण

प्रश्नवाचक वाक्य के उदाहरण 

(i) क्या तुम खेलोगे?
(ii) तुम पढ़ने कब जाओगे ?
(iii) तुम्हारा क्या नाम है ?
(iv) तुम खेलोगे?
(v) क्या तुम्हारा टी.वी. खराब हो गया ?
(vi) तुम कहाँ जा रहे हो?

विस्मयादिबोधक वाक्य किसे कहते हैं

जिन वाक्यों से आश्चर्य, हर्ष, शोक, घृणा आदि के भाव व्यक्त हों, उन्हें विस्मयादिबोधक वाक्य कहते हैं। उदाहरण (i) अरे ! इतनी लम्बी रेलगाड़ी।
(ii) ओह ! बड़ा जुल्म हो गया।
(ii) कैसा सुन्दर देश है !
(iv) शाबाश! तुमने अच्छा गोल किया।
(v) धिक्कार है! तुमने एक विधवा पर हाथ उठाया है।

आज्ञा वाचक वाक्य किसे कहते हैं

जिन वाक्यों से आज्ञा या सलाह देने का बोध हो, उन्हें आज्ञा वाचक (बोधक) वाक्य कहते हैं। उदाहरण (i) आज चुप रहिए।
(ii) यहाँ से चले जाइए।
(iii) अपना-अपना काम करो।
(v) फल टोकरी में लेकर आओ। –
(iv) आप जा सकते हैं।
(vi) राधा तुम वहाँ चली जाओ।

इच्छावाचक वाक्य किसे कहते हैं

जिन वाक्यों में वक्ता की इच्छा, आशा या शुभकामना व्यक्त की जाती है, उसे इच्छा वाचक वाक्य कहते हैं। उदाहरण (i) ईश्वर तुम्हें चिरायु करे।
(iii) भगवान करे वह सफल हो।
(v) ईश्वर उसे जीवन की सारी खुशियाँ प्राप्त हों।
(vi) भगवान तुम्हें सदैव स्वस्थ रखे।
(ii) नव वर्ष मंगलमय हो।
(iv) ईश्वर करे तुम सदैव सफलता पाओ।

संदेह वाचक वाक्य किसे कहते हैं

जिन वाक्यों में कार्य के होने में संदेह अथवा उसकी संभावना का बोध हो उन्हें संदेहवाचक वाक्य कहते हैं। उदाहरण (i) संभवत् वह सुधर जाए।
(ii) शायद मैं बाहर चला जाऊँ।
(iii) वह शायद आए।
(iv) शायद कल मैच हो।
(v) हो सकता है राघव कल आ जाये।
(vi) संभवत् वह आगरा जा रही है।

संकेत वाचक वाक्य किसे कहते हैं

जिन वाक्यों से एक क्रिया दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध हो उन्हें संकेत या हेतुवाचक वाक्य कहते हैं। इनसे कारण और शर्त आदि का बोध होता है। उदाहरण (i) वर्षा होती तो फसल अच्छी होती।
(ii) आप आते तो इतनी मुसीबत न आती।
(iii) यदि छुट्टियाँ हुई तो कश्मीर अवश्य जाएँगे।
(iv) राधा गाती तो पार्टी जम जाती।
(v) यदि तुम पढ़ते तो उत्तीर्ण अवश्य होते।

वाक्य किसे कहते हैं | संयुक्त वाक्य, सरल वाक्य

शब्द किसे कहते हैं, रचना के आधार शब्द के भेद

कारक | कारक की परिभाषा, उदाहरण एंव भेद

संज्ञा किसे कहते हैं, संज्ञा की परिभाषा, संज्ञा के भेद

Leave a Comment