एकबिजपत्री तथा द्विबीजपत्री क्या होते हैं, एकबिजपत्री के नाम, उदाहरण

एकबिजपत्री किसे कहते हैं

एकबीजपत्री ऐसे पादप जिनके बीजों में मात्र एक बीजपत्र (Cotyledon) पाया जाता है, एकबीजपत्री पादप कहलाते हैं। एकबीजपत्री पादपों की जड़ें प्रायः अधिक विकसित नहीं होती हैं तथा इनके संवहन मूल में कैम्बियम (Cambium) अनुपस्थित होता है। इन पादपों के पुष्पीय भाग तीन अथवा तीन के गुणांक में होते हैं। इस वर्ग के अंतर्गत लगभग 60,000 पादप प्रजातियाँ सम्मिलित हैं, जिनमें ऑर्किड (Orchid) सर्वप्रमुख है।

एकबीजपत्री पादपों के कुल एवं उनके प्रमुख उदाहरण

कुल  सम्मिलित पादप
ग्रेमिनी (Graminae) गेहूँ (Triticum aestivum), मक्का (Zea mays), धान (Oryza sativa), गन्ना (Saccharum officinarum), vall (Sorghum vulgare), बाजरा (Pennisetum typhoidenus), बाँस (Bambusa arundinacea), जौ (Hordeum vulgare), जई (Avena sativa) आदि।
लिलिएसी (Liliaceae) लहसुन (Allium sativum), प्याज (Allium cepa)  आदि।
पाल्मी (Palmae) नारियल (Coccus nucifera), ताड़ (Borassus (Palmae) flabellifer), सुपारी कत्था (Areca catechu), खजूर (Phoenix dactylifera) आदि।
म्यूजेसी (Musaceae) केला (Musa paradisiaca)

द्विबीजपत्री किसे कहते हैं

ऐसे पादप जिनके बीज दो भ्रूणीय पत्तियों (Embryonic Leaves) अथवा बीजपत्रों (Cotyledons) में विभाजित होते हैं, द्विबीजपत्री पादप कहलाते हैं। इन पादपों में अत्यंत विकसित जड़तंत्र पाया जाता है तथा इनके संवहन मूल में कैम्ब्रियम की उपस्थिति होती है। ये पादप द्वितीयक वृद्धि करते हैं।

एकबीजपत्री पादपों के विपरीत द्विबीजपत्री पादपों के पुष्पीय भाग 4 अथवा 5 के गुणांक में होते हैं।

इस वर्ग के अंतर्गत लगभग 2 लाख पादप प्रजातियाँ सम्मिलित हैं। गुलाब, मटर, बीन्स, दालें, मूंगफली, ओक आदि द्विबीजपत्री पादपों के प्रमुख उदाहरण हैं।

शैवाल | Algae in hindi

कवक किसे कहते है | कवक के प्रकार

प्रोटिस्टा क्या है | प्रोटिस्टा जगत के लक्षण

जीवाणु किसे कहते हैं | जीवाणु की खोज किसने की

Leave a Comment